सुपौल में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की थानाध्यक्षों के साथ बैठक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी तेज

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, सरथ आर एस की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को मतदान के पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद किए जाने वाले आवश्यक कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक में दिए गए कई निर्देश । इसमें
सभी थानाध्यक्ष एसएसटी ,एफएसटी और क्यू आर टी टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध शराब, अवैध नकदी, अवैध हथियार आदि पर पूर्ण रोक सुनिश्चित करें।
सभी थानाध्यक्ष अपने मतदान केंद्रों एवं क्षेत्रों का स्थल भ्रमण कर विधि-व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करें।
लंबित एन बी डब्लू (Non-Bailable Warrants) को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान को नियमित रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से निर्वाचन कार्यों में निष्पक्षता, तत्परता और समन्वय बनाए रखने का आह्वान किया।