भागलपुर-दरभंगा-पटना में SVU ने एक्सक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ छापेमारी की

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

चुनाव की घोषणा होते ही बिहार में SVU की कार्रवाई तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में भवन निर्माण विभाग के विद्युत कार्य प्रमंडल के एक्सक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार के रानी तालाब स्थित घर पर टीम ने घण्टों तक दबिश दी। घर के हर कोने की तलाशी ली गई और आय से अधिक संपत्ति के सबूत जुटाए गए।
टीम ने ऑर्नामेंट्स, जमीन के दस्तावेज़ और अन्य कागजात बरामद किए। पटना से आई 10 सदस्यीय EOU टीम ने DSP स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में प्रणव के घर, कार्यालय और अन्य ठिकानों पर एक साथ सघन छापेमारी की।
प्रणव कुमार दरभंगा भवन निर्माण विभाग में तैनात हैं और उन्हें भागलपुर का अतिरिक्त प्रभार भी मिला हुआ है। कार्रवाई में उनकी पत्नी और बच्चों से भी कड़ी पूछताछ की गई।
प्रणव पर आरोप है कि उन्होंने ₹1.59 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है। यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि SVU चुनावी माहौल में भी किसी को नहीं बख्शेगी।