- भागलपुर में चुनाव सुरक्षा बैठक: सीज़र मैनेजमेंट सिस्टम को किया सुदृढ़
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की अध्यक्षता में इलेक्शन सीज़र मैनेजमेंट सिस्टम की अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चुनाव के दौरान अवैध धन, शराब और अवैध लेन-देन पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एलडीएम को सभी बैंकों के साथ समन्वय कर ₹10 लाख से अधिक के लेन-देन और ₹1 लाख से अधिक की नकद निकासी का दैनिक प्रतिवेदन तैयार करने का आदेश दिया। संदिग्ध मामलों को जिला स्तरीय समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी नितेश कुमार ने अधिकारियों को सीज़र मैनेजमेंट सिस्टम में ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जानकारी दी। बैठक में नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बीएसएनएल, जियो और एयरटेल के जिला प्रमुखों को निर्देशित किया गया, ताकि मतदान के दिन सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग सुचारू रूप से हो सके। खासकर नारायणपुर, बिहपुर, खरीक और पीरपैंती दियारा क्षेत्र की निगरानी पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों (दिवाली और छठ) के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ाने और अधीनस्थ कर्मियों को सभी नियमों की जानकारी देने पर जोर दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, जिला परिवहन पदाधिकारी, राज्य कर आयुक्त और वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।