सामुदायिक रसोई का एसडीएम ने लिया जायजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा अनुमंडल में चलाए जा रहे विभिन्न राहत कैंपों का निरीक्षण किया गया ।साथ में कम्युनिटी किचन का भी अवलोकन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्थानीय लोगों से बाढ़ के पानी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया की बाढ़ का पानी अब कम हो चुका है परंतु अभी भी कहीं-कहीं पर जल जमाव की स्थिति है जिसके कारण की आवागमन अभी भी बाधित है। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी सुपौल से को निर्देश दिया गया कि बाढ़ के पानी को देखते हुए आवश्यकता अनुसार जहां भी संभव हो किचन चलाया जाए एवं लोगों को भोजन खिलाने का काम किया जाए। कुछ जगहों पर कम्युनिटी किचन में कम लोग आ रहे थे जिसके कारण अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जहां पानी घटने के कारण अब कम्युनिटी किचन की आवश्यकता नहीं हो वहां स्थानीय लोगों से विमर्श कर किचन को बंद भी किया जा सकता है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लोहा सिंह डैम के पास चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच बैठकर स्वयं भी खाना ग्रहण किया गया एवं बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की गई। बाढ़ से प्रभावित लोगों से खाना की गुणवत्ता एवं समय पर खाना मिलने या ना मिलने के बारे में भी पूछताछ की गई। सभी के द्वारा कम्युनिटी किचन में दिए जा रहे खाना के प्रति संतोष व्यक्त किया गया एवं स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को धन्यवाद भी दिया गया। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कम्युनिटी किचन में साफ सफाई बनाए रखने तथा समय पर खाना खिलाए जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी सुपौल सदर आनंद कुमार एवं राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित थे।