अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मनाएगा स्थापना दिवस ः पाँच वर्षों में 25 हज़ार से अधिक सफल नेत्र ऑपरेशन, विश्व दृष्टि दिवस पर गरीब मरीजों के नाम समर्पित होगा सेवा संकल्प

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल कल, 8 अक्टूबर को अपना पाँचवाँ स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। यह अस्पताल 8 अक्टूबर 2020 को श्रीनगर प्रखंड के तरानगर स्थित जगैली चौक पर स्थापित किया गया था।
सिर्फ पाँच वर्षों में इस संस्थान ने 25,000 से अधिक गरीब और निस्सहाय मरीजों की आँखों का सफल ऑपरेशन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

गरीबों के लिए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच, ऑपरेशन और इलाज की सुविधा प्रदान करता है।
यहाँ मोतियाबिंद सहित कई नेत्र रोगों की सर्जरी की जाती है।
अस्पताल गरीब मरीजों को घर से लाने और इलाज के बाद वापस पहुँचाने की व्यवस्था भी स्वयं करता है — जो इसे सेवा और संवेदना का जीवंत प्रतीक बनाता है।

सेवा और समर्पण का प्रतीक
अस्पताल के संस्थापक एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजित कुमार पोद्दार, मैनेजर आलोक कुमार और पूरी टीम ने मिलकर इसे क्षेत्र के गरीब मरीजों के लिए उम्मीद का केंद्र बना दिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा —
“पूर्णिया जिले के नागरिक होने के नाते मैं अस्पताल के संस्थापक, भूमि दाता और पूरी टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
पाँच वर्षों में इस संस्थान ने जो कार्य किया है, वह सराहनीय, प्रशंसनीय और समाज के लिए प्रेरणादायक है।”

विश्व दृष्टि दिवस का महत्व
हर वर्ष अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) मनाया जाता है।
इस दिन का उद्देश्य है —
अंधापन की रोकथाम, दृष्टि संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करना।