न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
वन प्रमंडल पदाधिकारी भागलपुर आशुतोष राज के मार्गदर्शन में आज जयप्रकाश उद्यान में वन्यप्राणी सप्ताह के अवसर पर “JP Nature Trail” कार्यक्रम आयोजित किया गया। तिलकामांझी विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के छात्रों ने अलग-अलग टीम बनाकर बर्ड वॉचिंग की।
कार्यक्रम में स्थानीय वन्यजीव प्रेमियों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। आशुतोष राज ने बताया कि बर्ड वॉचिंग का मुख्य उद्देश्य पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखना और उनके व्यवहार का अवलोकन करना है। यह गतिविधि न केवल प्रकृति की सराहना और बाहरी दुनिया से जुड़ने का अवसर देती है, बल्कि वैज्ञानिक अनुसंधान और संरक्षण में भी योगदान करती है।
कार्यक्रम के दौरान पक्षियों को बिना परेशान किए उनके प्राकृतिक आवास में देखा गया। इस मौके पर वनपाल दिनेश कुमार सिंह, वनरक्षी नीरज कुमार और BNHS टीम की वर्तिका पटेल, सुष्मित, अभिलाष सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
