न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव को लेकर तारीख की घोषणा कर दी गई है।दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवम्बर और 11 नवम्बर को होगा।जिले के छह विधानसभा चुनाव में 2358 मतदान केंद्रों पर 1972805 मतदाता चुनाव की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।जिसमें पुरुष मतदाता 1033404,महिला मतदाता 939312 और अन्य मतदाता 89 हैं।पीडबलूडी मतदाताओं की संख्या 20952 और सेवा मतदाताओं की संख्या 973 है।चुनाव अचार संहिता को लेकर 24 घंटे के अंदर सरकारी स्थानों,48 घंटे के भीतर पब्लिक प्लेस और 72 घंटों के अंदर अन्य स्थानों से लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटा लेने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए।
समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मीडिया के साथ सोमवार शाम बात की।जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नरपतगंज के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर फारबिसगंज अमित कुमार,रानीगंज(अजा) विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर अररिया एस.प्रतीक,फारबिसगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ फारबिसगंज रंजीत कुमार रंजन,अररिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी अररिया एसडीओ रवि प्रकाश,जोकीहाट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा और सिकटी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी रोजी कुमारी हैं।जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता जिले में प्रभावी है और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रति अभ्यर्थी को निर्धारित 40 लाख रूपये तक खर्च करने की अनुमति है।जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता फारबिसगंज विधानसभा में कुल 358738 और सबसे कम सिकटी विधानसभा में 301798 हैं।जबकि नरपतगंज विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 335236,रानीगंज(अजा) विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 341448,अररिया विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 332947 ,जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से कुल मतदाताओं की संख्या 302638 हैं।
निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव को लेकर जिला उद्योग केंद्र के सभा भवन में विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।जिसका नंबर भी जारी किया गया है।नरपतगंज विधानसभा के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06453-222701,रानीगंज(अजा) विधानसभा के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06453-222702,फारबिसगंज विधानसभा के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06453-222703,अररिया विधानसभा के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06453-222704,जोकीहाट विधानसभा के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06453-222705 और सिकटी विधानसभा के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06453-222706 है।
अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता जिला में लागू, छह विधानसभा में 1972805 मतदाता करेंगे वोट, फारबिसगंज में सबसे अधिक तो सिकटी में सबसे कम मतदाता
