बाढ़ को लेकर मंत्री ने दिया सभी डीएम को पीड़ितों को सहयोग करने का दिया निर्देश,पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने का दावा

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
बिहार में चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया है।लेकिन अररिया जिला समेत अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण हुए जानमाल की क्षति को लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय कुमार मंडल ने सभी डीएम को बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत और सहयोग करने का निर्देश दिया।सभी डीएम को मंत्री विजय कुमार मंडल ने बाढ़ पीड़ितों को सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि किसी भी बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह का कष्ट नहीं होने दिया जाएगा और उन्हें समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा।आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय कुमार मंडल ने बाढ़ से फसल क्षति का भी आकलन कर समुचित मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया है।
मंत्री विजय कुमार मंडल ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि के घोषणा किए जाने पर कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।जनता पूरी तरह मूड बना चुकी है और एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।