न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
बनारस के विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B H U) के प्रांगण के एन ओडिपा ऑडिटोरियम में सुपौल के लाल गोसपुर ग्राम निवासी पंडित आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत रत्न काशी महामना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बीएचयू में राष्ट्रीय स्तर के सभा में इस तरह के पुरस्कार पाना असाधारण प्रतिभा के बिना संभव नहीं है किन्तु अपनी योग्यता और साधना, उपासना के बल पर यह पुरस्कार ग्रहण कर वे केवल अपना नाम ही नहीं बल्कि राज्य और पूरे जिले का भी नाम उजागर किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 निरंकारनंद जी महाराज महामंडलेश्वर प्रोफेशर डॉ आर एन तिवारी एवं काशी हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ योगेश तरेहन के कर कमलों से प्रदान किया गया। यह पुरस्कार धर्म संस्कृति, अध्यात्म एवं संस्कृत शिक्षा की अभिवृद्धि के लिए प्रदान किया जाता है। जिसका ऑर्गनाइजेशन सुदर्शन सभा के द्वारा होता है।।वहीं सम्मान प्राप्त करने के उपरांत आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि हम सदैव जीवन पर्यंत अपनी धर्म संस्कृति अध्यात्म और संस्कृत शिक्षा के लिए सदैव धर्म पूर्वक कार्य करते रहेंगे। वहीं बता दे कि आचार्य श्री मिश्र को अभी तक अनेकानेक पुरस्कार मिल चुका है। उनके इस उपलब्धि से सुपौल जिले के साथ साथ संपूर्ण मिथिला गौरवान्वित है।