न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
खेल विभाग, शिक्षा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर के 63 सदस्यीय खिलाड़ियों के दल को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी एवं जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ विभिन्न स्थलों के लिए रवाना किया।
पटना में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका अंडर 14 वर्ग में पल्लवी कुमारी, दुर्गा कुमारी, तारा खातून, संगीता कुमारी, रुचि कुमारी और बालक अंडर 14 वर्ग में सूर्यांश यादव, अमरजीत कुमार, अमित कुमार, अमर कुमार, रामसनेही यादव भाग ले रहे हैं। दल का नेतृत्व श्वेता कुमारी कर रही हैं।
अंडर 16 वर्ग में जूही परवीन, क्रिश्चयंगी कश्यप, कंचन कुमारी, अंजली कुमारी, पुष्पा कुमारी और बालक वर्ग में मोहम्मद मुजम्मिल, प्रभास कुमार, आनंद कुमार, प्रिंस कुमार टीम प्रभारी शिवानी कुमारी के नेतृत्व में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रवाना हुई।
साइकिलिंग रेस में राम स्नेही यादव और प्रिंस कुमार (बालक वर्ग) तथा रुचि कुमारी और पुष्पा कुमारी (बालिका वर्ग) टीम प्रभारी मोहम्मद बिलाल के नेतृत्व में पटना गई।
कबड्डी में: अंडर 14 बालिका: अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी, अनिशा कुमारी, स्वीटी कुमारी, सरस्वती कुमारी, शिक्षा कुमारी, गरिमा कुमारी, कहकशा परवीन, नंदनी कुमारी (टीम प्रभारी सुरुचि कुमारी)
अंडर 16 बालिका: सिमरन कुमारी, राधा कुमारी, दृष्टि कुमारी, चांदनी कुमारी, चांद कुमारी, स्वीटी कुमारी, फरहीन शेख, अंजली कुमारी (टीम प्रभारी सुमोना रिंकू घोष)
अंडर 14 बालक: रौनक राज, मोहम्मद शाहिद, नीतीश कुमार, शैलेश मलिक, शिवम कुमार, गुलशन कुमार, निशांत कुमार, आयुष कुमार, करण कुमार (टीम प्रभारी अंबिका मंडल)
अंडर 16 बालक: शिवप्रिय कुमार, सौरभ कुमार, गुलशन कुमार, रितेश कुमार, सुब्रत कुमार, सूरज कुमार, करण कुमार, प्रिंस कुमार, जिगेश कुमार (टीम प्रभारी मणि भूषण शर्मा)
बालक अंडर 16 वॉलीबॉल में प्रिंस कुमार, अंशु कुमार, प्रियांशु कुमार, उमर अब्दुल, प्रणव आनंद, गौरव कुमार, रोशन कुमार टीम प्रभारी अंजन कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय के लिए रवाना हुई।
जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता से पहले विद्यालय स्तर, सी.आर.सी. स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
भागलपुर के 63 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के लिए रवाना
