न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर
राघोपुर प्रखंड के उप-प्रमुख ओंकार नाथ गुरमैता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। आठ पंचायत समिति सदस्यों ने संयुक्त रूप से यह प्रस्ताव राघोपुर की सीओ सह प्रभारी बीडीओ रश्मि प्रिया को सौंपा है।सदस्यों ने उप-प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उप-प्रमुख द्वारा लिए गए अधिकांश निर्णय जनहित के विपरीत होते हैं, जिससे प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आरोप है कि उप-प्रमुख का व्यवहार अनुचित और भेदभावपूर्ण है। उन पर पारदर्शिता की कमी और महत्वपूर्ण जानकारियों को गोपनीय रखने का भी आरोप है। सदस्यों ने यह भी कहा कि वे अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करते और समिति सदस्यों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार नहीं करते। सदस्यों का आरोप है कि उप-प्रमुख उन्हें प्रताड़ित करते हैं, जिसके कारण प्रखंड के कार्यों में समन्वय और गति बाधित हो रही है। इस अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों में ओमप्रकाश यादव, शांति देवी, रेणु देवी, शांति देवी (2), सूर्यनारायण ठाकुर, छेदनी देवी, जुली मिश्रा और कुमारी सिंग्यानी शामिल हैं। आवेदन में सभी सदस्यों ने मांग की है कि अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर एक विशेष बैठक आयोजित की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस प्रस्ताव के दाखिल होने के बाद प्रखंड की राजनीति में गहमागहमी बढ़ गई है, और अब प्रशासन के अगले कदम का इंतजार है। इस संबंध में राघोपुर प्रमुख फिदा हुसैन ने बताया कि हम सुपौल में है, जानकारी उपप्रमुख द्वारा फोन पर मिली है।