न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
पांच महीने पहले परिवार वालों से बगावत कर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने वाली नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटका शव मिला।संदिग्ध अवस्था में हुए नवविवाहिता के खुदकुशी के हालत में मिले शव को लेकर जहां उनके परिवार वाले पंखे से लटककर आत्महत्या की बात कर रहे हैं।वहीं मायके वालों ने चार लाख रूपये और मोटरसाइकिल के लिए ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने आरोपित पति भरगामा थाना क्षेत्र के बनगामा वार्ड संख्या 13 निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस आत्महत्या और हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतका पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के राधानगर की रहने वाली 22 वर्षीया सपना कुमारी है।
सपना की शादी सोनू से पांच महीने पूर्व लव मैरेज के रूप में हुई थी।शादी को लेकर दोनों के परिवार में मतभेद था।लेकिन पारिवारिक और सामाजिक बंधनों को तोड़कर दोनों ने शादी की और सपना अपने पति सोनू के साथ बनगामा वार्ड संख्या 13 में पति के घर पर रह रही थी।सुबह में उनका पंखे से संदिग्ध अवस्था में घर में लटका शव मिला।सूचना के बाद मौके पर भरगामा थाना पुलिस पहुंची और पंखे से परिजनों के साथ उसे नीचे उतारा।जिसके बाद सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद नवविवाहिता सपना के मायके वाले भी अस्पताल पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर लटका देने का आरोप लगाने लगे।मृतका के मामा कमलेश कुमार मंडल ने बताया कि सपना ने अपनी मर्जी से पांच महीने पहले शादी रचाई थी।दो महीने से उनके पति सोनू और ससुराल वाले चार लाख रूपये और मोटरसाइकिल के लिए परेशान कर रहे थे।दहेज की रकम न मिलने पर गला दबाकर हत्या कर पंखे से लटका कर आत्महत्या करने को दिखाने का आरोप लगाया।
मामले को लेकर एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी और प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है।बावजूद इसके मायके वालों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर पुलिस जांच कर रही है।आरोपी पति सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लेने की जानकारी एसपी ने दी।उन्होंने भी प्रेम प्रसंग में पांच महीने पहले शादी होने की बात कही।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले के सही खुलासा होने की बात उन्होंने कही।
पांच महीने पहले लव मैरेज करने वाली नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: पंखे से लटका शव, मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया, पति गिरफ्तार
