न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिला पुलिस ने नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है। पुलिस ने 1647 लीटर शराब से लदे एक पिकअप वाहन को कब्जे में लेते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर थाना अध्यक्ष त्रिवेणीगंज के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान ललिताना मिशन के पास एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार से जाता दिखा। संदेह होने पर जब वाहन को रोका गया तो उसमें कुल 61 बोरे रखे पाए गए, जिनमें 1647 लीटर नेपाली दिलवाले शराब थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरिलाल शर्मा, वार्ड–8, थाना प्रतापगंज, जिला सुपौल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 408/25 दर्ज कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।