न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
एकचारी थाना क्षेत्र की संथाली टोला दुर्गा पूजा समिति द्वारा कंचन देवी की जमीन की दीवार को जबरन जेसीबी से तोड़ने का मामला सामने आया है।
कंचन देवी ने बताया कि यह जमीन उन्होंने 2013 में सिविल ड्यूटी से खरीदी थी और लगातार इसके लगान की रसीद का भुगतान करती आ रही हैं। पूजा समिति ने उनकी जमीन की बाउंड्री तोड़ दी और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
कंचन देवी ने पहले एकचारी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन न्याय न मिलने पर सोमवार को वे अपने ससुर के साथ एसपी सिटी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।