भागलपुर में सनकी पति की हैवानियत: पागल पति ने पत्नी और बेटी को गोली से छलनी किया, खुद भी चाकू घोंपा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

गोराडीह थाना क्षेत्र का बदलूचक गांव आधी रात को गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठा। एक सनकी और बेरहम पति ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही पत्नी और मासूम बेटी को गोली मार दी। इसके बाद इस दरिंदे ने खुद को चाकू घोंपकर आत्महत्या की कोशिश की।
खून से लथपथ हालत में पत्नी अफरोजी और 15 साल की बेटी शकीला को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया। बेटी के सीने में अब भी गोली फंसी है, जबकि महिला की हालत इतनी नाजुक थी कि परिजनों ने उसे प्राइवेट नर्सिंग होम शिफ्ट कर दिया।
गोली से घायल बेटी शकीला का दर्दनाक बयान दिल दहला देने वाला है। उसने कहा –“रात को मम्मी के साथ सो रही थी। पापा अचानक आए और मम्मी को गोली मार दी।

उसी गोली का छर्रा मेरे सीने में भी लग गया। पापा विक्षिप्त हैं, लेकिन हमें नहीं पता उन्होंने ये खौफनाक हरकत क्यों की।”
घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। लोग सकते में हैं कि एक पिता कैसे अपनी संतान पर गोली चला सकता है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पुलिस कस्टडी में लिया और इलाज के लिए भेज दिया। पुलिस ने साफ किया है कि पत्नी और बेटी पर गोलियां बरसाने वाले इस सनकी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।