खगड़िया: परबत्ता के बैसा गांव में खेत जाने के लिए निकले युवक की पेड़ से लटकती मिली लाश, आत्महत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत बैसा गांव में एक युवक बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।मृतक की पहचान मनोज यादव का पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई। घटना फोरलेन के समीप बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार बैसा गांव के कुछ युवक अगुवानी-सुल्तानगंज फोरलेन के बगल गुजर रहा था।बबूल के पेड़ से युवक का शव लटकता देखा।युवक के शव को लटकता देख शोर मचाया।शोर सुनते ही आसपास खेत के काम कर रहे लोग इकट्ठा हो गये।शव को पहचाने के बाद परिजन को सूचना दिया।रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के आने से पहले शव को नीचे उतार लिया।इधर सूचना मिलते मड़ैया थानाध्यक्ष रिक्की कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के छानबीन में जुट गई है।

शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि किस कारण युवक ने आत्महत्या किया हैं।ये तो जांच का विषय है।जबकि परिजन ने बताया खेत जाने का नाम लेकर घर से निकला था।बीते पांच महीने में मडैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांच युवक व युवती ने आत्महत्या की है।जिसमे तीन युवक देवरी पंचायत, एक युवती पिपरालतीफ पंचायत के करजनियां टोला में अबतक आत्महत्या की है