न्यूज़ स्कैन प्रतिनिधि, घोघा
घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव के पास शनिवार की देर रात करीब 9:30 बजे अपराधियों ने एनएच-80 पर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक से लौट रहे एक युवक को रोककर बदमाशों ने उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया।
पीड़ित युवक की पहचान अमर कुमार के रूप में हुई है, जो वीवो मोबाइल कंपनी में सेल्स मैन है और दुकान-दुकान मोबाइल सप्लाई करता था। वह भागलपुर से मोबाइल लेकर आया था और देर रात होने पर घोघा में एक दुकान पर ऑर्डर का मोबाइल रखकर वापस कहलगांव लौट रहा था।
इसी दौरान पक्कीसराय गांव के समीप दो-तीन युवकों ने उसे घेर लिया और बाइक तथा मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत घोघा थाना को दी गई।
घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।