व्यापारियों ने जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया और स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल / राघोपुर

सिमराही बाजार में व्यापारियों व उद्यमियों की बैठक में जीएसटी सुधार और स्वदेशी अपनाने पर हुई चर्चा
प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एक होटल में व्यापारियों एवं उद्यमियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह कार्यक्रम भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन माधोगड़िया के नेतृत्व एवं संयोजन में आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने की, जबकि मंच संचालन नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील जे. सिंधी, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन माधोगड़िया, प्रो. बैजनाथ भगत, नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, सीए सोनू पंसारी एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महामाया चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद राष्ट्रगान और भारत माता की जयकारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मुख्य अतिथि सुनील जे. सिंधी ने अपने संबोधन में कहा कि 12 लाख तक की आयकर छूट और जीएसटी सुधार से देशवासियों को लगभग 2.5 लाख करोड़ की बचत होगी। यह सुधार मिडिल क्लास और न्यू मिडिल क्लास के सपनों को साकार करने में सहायक सिद्ध होंगे।” उन्होंने सभी से भारत की शपथ लेने और हर घर एवं दुकान में स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
सीए सोनू पंसारी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि उनके नेतृत्व में देशभर में एक समान दाम पर सामान उपलब्ध हो रहा है। यही वजह है कि व्यापारी समुदाय इसे उत्सव के रूप में मना रहा है।”
भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने कहा कि “प्रधानमंत्री ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जीएसटी सुधार किया है। कार्यक्रम संयोजक सचिन माधोगड़िया ने कहा कि जीएसटी दर में कमी से साबित होता है कि मोदीजी व्यापारियों और गरीबों दोनों से समान प्रेम करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं और अतिथियों को मिथिला पाग, शॉल और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी व उद्यमी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रशांत वर्मा, विजय मंडल, बबलू, श्याम सुंदर, प्रमोद, व्यापार संघ अध्यक्ष ललित जायसवाल, उपाध्यक्ष दिलीप पुर्वे, बैजनाथ दास, अभिनन्दन दास, राधेश्याम भगत, कमलेश प्रधान, लड्डू गुप्ता, रामचंद्र भगत, बिन्दा प्रसाद गुप्ता, सानु जयसवाल, सलाउद्दीन, मयंक गुप्ता, गोपाल चांद, मो. अकरम राजा, किशोर दास, प्रभु स्वर्णकार, संत अमरजीत, बुधु दास सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे।