47 बिहार बटालियन एनसीसी ने चलाया स्वच्छता अभियान, 70 कैडेट्स हुए शामिल


भागलपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 47 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की शुरुआत बटालियन परिसर से हुई, जो सैंडिस कम्पाउंड से होते हुए मनाली रोड, कचहरी चौक तक निकला और पुनः सैंडिस कम्पाउंड से होकर बटालियन मुख्यालय में सम्पन्न हुआ।
अभियान की अगुवाई कर रहे एनसीसी कैडेट्स ने आमजन को स्वच्छता का महत्व समझाया और संदेश दिया कि हर व्यक्ति न केवल खुद स्वच्छ रहे, बल्कि अपने आसपास के वातावरण को भी साफ रखने में योगदान दे।
इस दौरान कैडेट्स अलग-अलग स्थानों पर रुककर सफाई करते रहे और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अभियान में 2 जेसीओ, 3 एनसीओ, 2 जीसीआई और 70 कैडेट्स सक्रिय रूप से शामिल हुए।