विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों के हंगामा और उपद्रव के कारण पीजी में प्रथम मेधा सूची से 26 सितंबर तक छात्र ले सकते हैं नामांकन

भागलपुर। विश्वविद्यालय में गुरुवार को विभिन्न छात्र संगठनों के उपद्रव और हंगामा के कारण प्रशासनिक भवन स्थित सभी कार्यालयों को पूर्णरूपेण बंद करा दिया गया, जिससे स्नातकोत्तर सत्र 2025-2027 के प्रथम मेधा सूची के छात्रों का नामांकन कार्य भी बाधित रहा। लिहाजा, छात्रहित में स्नातकोत्तर के प्रथम मेधा सूची के अनुरूप नामांकन की अंतिम तिथि को एक दिन यानि 26 सितम्बर तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। छात्र शुक्रवार तक प्रथम मेधा सूची से नामांकन ले सकते हैं। पहले नामांकन की अंतिम तिथि 25 सितंबर ही निर्धारित थी।