गृह मंत्री अमित शाह 27 सितम्बर को फारबिसगंज में, कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासनिक महकमा और भाजपा कार्यकर्ता

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में आगामी 27 सितम्बर को देश के गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम तय है।जहां वे दस जिलों के भाजपा कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करने के साथ एक सभा को संबोधित करेंगे।गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में दस जिलों के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर जिले का प्रशासनिक महकमा सहित भाजपा के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। सभा स्थल पर मंच निर्माण के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार ने अधिकारियों और भाजपा संगठन से जुड़े नेता एवं स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के साथ सभा स्थल का जायजा लिया। मौके पर डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम सहित थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,बीडीओ, सीओ, ईओ आदि को सुरक्षा व्यवस्था और लोगों जनसभा स्थल पर आने जाने वाले मार्ग की सुनिश्चितता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भारतीय वायु सेना से एसपीजी के अधिकारी भी पहुंचे और सुरक्षा सहित विधि व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ जिला का प्रशासनिकबौर पुलिस अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देशित किया।
मौके पर मौजूद फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने गृह मंत्री का कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की ओर से आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यकर्ता सम्मेलन में 10 जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री कोर कमिटी के सदस्यों के साथ दो घंटे तक मंथन भी करेंगे और उसके उपरांत कार्यकर्ताओं को सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे।कार्यकर्ता सम्मेलन में पंचायत से लेकर जिले स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है।जहां कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,विधायक विद्यासागर केशरी,मुख्य पार्षद वीणा देवी,जिला उपाध्यक्ष आकाश राज,नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू,प्रवीण कुमार,रजत कुमार सिंह,प्रताप नारायण मंडल,रोहित यादव,दिलीप मेहता,संदीप कुमार,करण कुमार भूमिहार सहित बड़ी संख्या में भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।