श्रद्धा और आस्था से जगमगा रहा दुर्गा स्थान, आरती उतारने उमड़ी महिलाएं और युवतियां की भीड़

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर

नवरात्र का पावन पर्व शुरू होते ही जगदीशपुर का सुप्रसिद्ध दुर्गा स्थान मंदिर हर शाम भक्ति और आस्था की अद्भुत छटा बिखेर रहा है। संध्या होते ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और युवतियां यहां एकत्र होकर मां दुर्गा की आरती उतारती हैं।
धूप-दीप और शंख-घंटियों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठता है। ऐसा प्रतीत होता है मानो माता की आराधना से संपूर्ण क्षेत्र दिव्य आभा से आलोकित हो गया हो।

स्थानीय श्रद्धालु एवं दुर्गा पूजा समिति के स्थायी सचिव भारती भूषण झा बताते हैं कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। नवरात्र के दौरान लगभग हर घर की महिलाएं व्रत रखती हैं और सांझ ढलते ही माता की आरती में सम्मिलित होती हैं।
अष्टमी के दिन विशेष रूप से डलिया चढ़ाने की परंपरा है, जबकि नवमी और दशमी को लगने वाला भव्य मेला श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनता है। इस दौरान श्रद्धा और उत्सव का अनूठा संगम देखने को मिलता है।
मेले की तैयारियां इस बार भी जोर-शोर से चल रही हैं। कार्यकारी अध्यक्ष बीरबल मंडल, सचिव रूपेश सिंह उर्फ बिट्टू, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, हिमांशु राजा और मुकेश मंडल सहित पूजा समिति के सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।