न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर के तिलका माँझी विश्वविद्यालय परिसर में छात्र राजनीति की आड़ में हिंसा का भयानक घटनाक्रम सामने आया। आरोप है कि छात्र राजद (छात्र राजद) के नेताओं ने ABVP कार्यकर्ताओं पर जातिसूचक अपमानजनक गालियाँ दीं और बेरहमी से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर की शाम करीब 4 बजे ABVP कार्यकर्ता आनंद कुमार अपने साथियों ऋषि महतो, सूर्य प्रताप दुबे और शिवम् तिवारी के साथ विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद थे। इसी समय छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव अपने 15–20 समर्थकों सहित परिसर में पहुंचे, जिनमें प्रिंस यादव, प्रभाकर यादव, आशीष रॉय और गोविंद शामिल थे।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, आरोपियों ने ABVP कार्यकर्ताओं का अपमान उनकी जाति का उल्लेख करते हुए किया और कहा – “तुम इस जाति के हो, यहाँ कैसे दिखते हो?” इसके बाद उन्होंने बेरहमी से हमला किया, जिसमें कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए और पूरे परिसर में तनाव फैल गया।
घटना के समय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्णा कुमार और विश्वविद्यालय थाना के S.I. बिमल कुमार यादव मौके पर मौजूद थे। पूरे घटनाक्रम को विश्वविद्यालय के CCTV कैमरों में भी कैद किया गया।
पीड़ित पक्ष ने इस मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
भागलपुर विश्वविद्यालय में हंगामा: ABVP कार्यकर्ताओं पर छात्र राजद के नेता ने हमला किया, जातिसूचक गालियों ने बढ़ाया तनाव
