न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
लब्धप्रतिष्ठित शिक्षक एवं तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक स्मृतिशेष रामचंद्र प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह को बिहार शिक्षक अनुकंपा नियमावली के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वा पश्चिम, बिहपुर में विद्यालय लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया। जिला स्थापना समिति के निर्णय और जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर के आदेश पत्र के आलोक में उन्हें यह नियुक्ति प्रदान की गई।
कृष्ण कुमार सिंह ने 19 सितंबर 2025 को विधिवत रूप से विद्यालय में अपना योगदान शुरू किया। इस अवसर पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष गोप गुट त्रिपुरारी चौधरी और जितेंद्र कुमार चिंटू उपस्थित रहे।
साथ ही, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, गोप गुट भागलपुर के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, जिला सचिव श्यामनंदन सिंह, और जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक ने कृष्ण कुमार सिंह सहित भागलपुर के सभी अनुकंपा आधारित विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। शिक्षक नेतृत्वकर्ताओं ने इस प्रक्रिया में शिक्षा विभाग की तत्परता की भी सराहना की।