जगदीशपुर अंचल कार्यालय: फील्ड वर्क के नाम पर राजस्व कर्मचारी दफ्तर से फरार, जनता बेहाल

  • अंचलाधिकारी सतीश कुमार कब तक अनदेखी करेंगे कर्मचारियों की लापरवाही?

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर

अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारियों की लगातार अनुपस्थिति ने आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। स्थानीय लोग गुस्से में हैं क्योंकि सरकारी कामों के लिए बार-बार दफ्तर का चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें कोई समाधान नहीं मिल रहा।
सूत्रों के अनुसार, अंचल कार्यालय में कुल आठ राजस्व कर्मचारियों की तैनाती है, जो विभिन्न पंचायतों के कार्य देखते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि केवल कुछ कर्मचारी ही कभी-कभार कार्यालय आते हैं। बाकी अधिकतर “फील्ड वर्क” के नाम पर लगातार दफ्तर से गायब रहते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जाति, आवासीय, ओबीसी प्रमाण पत्र, जमाबंदी, म्यूटेशन और परिमार्जन जैसे जरूरी काम लंबित पड़े हैं। जब लोग दफ्तर जाकर किसी कर्मचारी से संपर्क करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें सिर्फ यह कहा जाता है कि कर्मचारी “क्षेत्र भ्रमण” पर हैं, लेकिन यह नहीं बताया जाता कि किस क्षेत्र में हैं, ताकि जनता अपना काम निपटा सके।
स्थिति यह है कि महीनों से यही हालात बने हुए हैं। चाहे कोई अभियान हो या नियमित कार्य, कर्मचारी कार्यालय में मौजूद नहीं रहते और क्षेत्र में उनकी सक्रियता भी दिखाई नहीं देती।

दर्जनों पंचायतों से आए लोग आज फिर से राजस्व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराज़गी जताने दफ्तर पहुंचे। लोगों का कहना है कि बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद काम न होने से वे पूरी तरह निराश हैं। अब सवाल उठता है कि अंचलाधिकारी सतीश कुमार कब तक इस लापरवाही पर आंख मूंदे रहेंगे और क्या वे राजस्व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कड़ा संज्ञान लेकर स्थिति सुधार पाएंगे?