सड़क पार कर रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला: मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना देखने मिली। मिली जानकारी के अनुसार, डूमर पंचायत निवासी गजाधर शर्मा (58 वर्ष) टहलने के बाद सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि ट्रक चालकों की लापरवाही और ओवरटेकिंग के कारण आए दिन हादसे होते हैं। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सेवा पूर्व की तरह बहाल हो सकी।