न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर जिले का दौरा करेंगे। 980 करोड़ की लागत से बन रही 178 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। चैनपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण और भभुआ जगजीवन स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैमूर जिले के जिला मुख्यालय भभुआ में पहुंचेंगे। सबसे पहले वे चैनपुर जाएंगे, जहां प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में 980 करोड़ रुपये की लागत से बनी 178 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह लगभग 11 बजे भभुआ के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के खेल मैदान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे। यहां दो हेलीपैड बनाए गए हैं।
सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री द्वारा 15 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया जाएगा। सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल मंगलवार की संध्या तक लगाकर पूरी तैयारी कर ली थी।
मुख्यमंत्री पटेल कॉलेज से सीधे जगजीवन स्टेडियम भभुआ पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
जिलाधिकारी कैमूर सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए डायरेक्टर, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित सभी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे और तैयारियों का निरीक्षण किया।
राज्य स्तर के अधिकारी भी कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री के काफिले का मॉक टेस्ट किया गया और मार्ग में आवश्यक सुधार किए गए।
सड़क मार्ग की दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई, साफ-सफाई की गई और गड्ढों को मिट्टी से भरकर दुरुस्त किया गया। सरदार पटेल कॉलेज से जगजीवन स्टेडियम तक बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। सड़क का रंग-रोगन भी किया गया। अधिकारी पूरे दिन तैयारी में जुटे रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले में 178 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
