न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर
आगामी दुर्गा पूजा को लेकर बाईपास थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने की। इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग, स्थानीय प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था। थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पूजा के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, अफवाहों से बचें और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें।
बैठक में यह भी तय किया गया कि मूर्ति विसर्जन, जुलूस और अन्य कार्यक्रम प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।
सभी सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और यह संकल्प लिया कि इस वर्ष की दुर्गा पूजा सभी समुदायों के बीच भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाई जाएगी।
थाना अध्यक्ष ने अंत में कहा, “हमारा उद्देश्य है कि दुर्गा पूजा पर्व को सुरक्षा और शांति के साथ मनाया जाए, ताकि हर नागरिक आनंदपूर्वक त्योहार का हिस्सा बन सके। सभी नागरिक प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना से बचें।”