स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फारबिसगंज और जोगबनी में अस्पताल सहित अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर में की छापेमारी

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
सिविल सर्जन डॉ के.के.कश्यप की ओर से गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को फारबिसगंज और जोगबनी के आधा दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों,पैथोलॉजी सेंटर और अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ दवा दुकानों में छापेमारी की।टीम के नोडल अधिकारी डॉ तारिक जमाल के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैध और अवैध निजी अस्पतालों,अल्ट्रासाउंड सेंटर और पैथोलॉजी सेंटर की जांच की।अस्पताल,पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर से कागजात की मांग की गई।अन्य चिन्हित अस्पतालों,पैथोलॉजी सेंटर और उप्र साउंड सेंटर से भी कागजात जमा करने को कहा गया।नोडल अधिकारी डॉ तारिक जमाल के साथ पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक,ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय गुप्ता आदि टीम में शामिल थे।
मौके पर जांच दल के नोडल अधिकारी डॉ तारिक जमाल ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश पर वैध और अवैध निजी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के कागजात के साथ रजिस्टर्ड अस्पताल,पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर में यह जांच की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग के मापदंड को अनुसार यह संचालित है या नहीं।उन्होंने वैध अवैध सभी संचालित अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर से कागजात के साथ प्रस्तुत होने को कहा गया।