जिंदा पत्नी का पहले श्राद्ध, लेकिन फिर हुआ चमत्कार: पुलिसकर्मी ने मिलवाया बिछड़ा परिवार

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

इंसानियत और मानवता की ऐसी अनोखी मिसाल सामने आई है, जिसने समाज को झकझोर दिया। यह कहानी है एक ऐसे पति की, जिसने अपनी गुमशुदा पत्नी का श्राद्ध कर्म कर दिया था और एक पुलिसकर्मी की, जिसने सात महीने बाद इस परिवार को फिर से जोड़ दिया।
सत्यनारायण सिंह की पत्नी गुड़िया देवी अचानक लापता हो गई थीं। महीनों की तलाश, पुलिस में शिकायत और निराशा के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो गांववालों ने ताना कसना शुरू कर दिया। सामाजिक दबाव में आकर सत्यनारायण ने असहाय होकर अपनी जीवित पत्नी का श्राद्ध कर दिया।
इसी बीच, भागलपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात धनंजय कुमार को सड़क किनारे घायल अवस्था में एक महिला मिली। मानवता को सर्वोपरि मानते हुए उन्होंने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया और उनकी मदद शुरू की। धनंजय ने सोशल मीडिया पर महिला की जानकारी साझा की, और यही पोस्ट वीडियो की तरह वायरल हो गई।
वायरल वीडियो देखने के बाद सत्यनारायण की आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचकर अपनी ‘मृत’ समझी गई पत्नी से मुलाकात की। दोनों का मिलन इतना भावुक था कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।
पति सत्यनारायण सिंह ने कहा—”दुनिया में इससे बढ़कर कोई खुशी नहीं हो सकती।”


वहीं एसआई धनंजय कुमार ने भी भावुक होते हुए कहा—”जब किसी बिछड़े परिवार को मिलाया जाता है, तो उससे बड़ी संपत्ति और संतोष कुछ नहीं होता।”