बकाया भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों का भंडार निगम के गोदाम में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
बिहार राज्य भंडार निगम श्रमिक यूनियन के बैनरतले भारतीय खाद्य निगम के खिलाफ मजदूरों ने एफसीआई गोदाम के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।मजदूरों का कहना है कि उनका छह माह का मजदूरी बकाया है,जिसके भुगतान की दिशा में भारतीय खाद्य निगम की ओर से किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा।प्रदर्शनकारियों ने निगम के अधिकारियों पर मनमानी और छह माह का बकाया भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनियन के श्रमिक नेता सरदार इम्तियाज ने बताया कि करीब छह माह से मजदूरों का मजदूरी नहीं मिला है। ट्रक चालकों और खलासियों का भी भुगतान लंबित है। मजदूर वर्ग दुर्गा पूजा के मौके पर गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। घरों में चूल्हा ठंडा है, बच्चों की स्कूल फीस नहीं जा रही है और कई मजदूरों के बच्चों का नाम स्कूल से काटने की नौबत आ चुकी है।उन्होंने कहा कि हम लेबर क्लास के लोग हैं। मेहनत करके परिवार चलाते हैं। लेकिन उच्च अधिकारी हमारी समस्याओं को नज़रअंदाज कर रहे हैं। छह महीने से भुगतान न होने से हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। अगर समय पर बकाया भुगतान नहीं किया गया तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
मजदूरों ने बताया कि इस संबंध में भारतीय खाद्य निगम पूर्णिया के एरिया मंडल प्रबंधक जनार्दन पासवान को मौखिक रूप से कई बार सूचना दी गई, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए जिनमें मो. इम्तियाज सरदार, मो.फिरोज सरदार, अमरेंद्र राय, विजय राय, जयप्रकाश राय, दिनेश राय, दीपक राय, डुमरी राय, विद्यानंद राय, गुड्डू, सलाम, शाहिद आलम, मुन्ना आलम, कमरुद्दीन, शिवानंद राय, मनोज राय, पवन राय, अशफाक आलम, नूरुल शादाब, सज्जाद आज़ाद, आमोद, इश्तियाक, आनंदी, मनोज राय, विशाल सहित दर्जनों मजदूर मौजूद रहे।
ईधर जब मामले को लेकर पूर्णिया के एरिया मंडल प्रबंधक जनार्दन पासवान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वेयरहाउस में दो गोदाम है।एक गोदाम संवेदक के द्वारा संचालित होता है,जिसका संवेदक सुमन जोशी है।वहीं दूसरे गोदाम बीडब्लूएफसी का पेमेंट जून माह तक हो जाने की बात करते हुए बिल कार्यालय में आज सबमिट हुआ है और बकाए राशि का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा।वहीं भारतीय खाद्य निगम फारबिसगंज के अधीक्षक शमशेर दास ने बताया कि एक गोदाम का पेमेंट जून तक जबकि संवेदक द्वारा संचालित गोदान्यका पेमेंट अप्रैल माह तक हुआ है।उन्होंने शीघ्र बकाया राशि का भुगतान की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।