न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)
जिले परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मड़ैया थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परबत्ता सीओ मोना गुप्त एवं थानाध्यक्ष रिक्की कुमार ने संयुक्त रूप से की।बैठक में आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।मौके पर मड़ैया दुर्गा पूजा समिति के मंटू शर्मा, पूर्व जिप सदस्य मो. ग्यासुद्दीन, राजेश अग्रवाल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ. रामविलास शर्मा, मो. अरसद, जगदीश यादव, हाकीम यादव, अली हसन, नित्यानंद पोद्दार, रामचंद्र साह, विश्वनाथ भगत, मो. बाबर, संजय चौरसिया, मो. अजमत, विलास साह, कुमोद रंजन, मो. मुक्तार, मो. मोइम, आनंद कुमार बिट्टू, खुशीलाल यादव, खगेश कुमार, गोलू कुमार, चंद्रशेखर यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।