किशनगंज में रजिस्ट्री कार्यालय में चालान जमा नहीं: बैंक सर्वर खराब, 5 दिन से रुकी जमीन की खरीद-बिक्री

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

जिला निबंधन कार्यालय में चालान नहीं जमा होने की वजह से जमीन की खरीद बिक्री नही हो पा रही है ।मिली जानकारी के मुताबिक बीते 5 -6 दिनों से चालान जमा नहीं हो रहा है इस वजह से हर दिन लाखो रुपए के राजस्व का नुकसान सरकार को उठाना पड़ रहा है साथ ही जमीन का निबंधन करवाने पहुंचे लोगो को भी अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।निबंधन कार्यालय में मौजूद मुंशी ने बताया कि पहले स्टेट बैंक में भी चालान जमा होता था लेकिन अब सिर्फ निबंधन कार्यालय में स्थित निजी काउंटर में ही जमा लिया जाता है।

इसकी वजह से जमीन की रजिस्ट्री करवाने पहुंचे लोगो को तीन तीन दिन लग जाते हैं और काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वही कार्यालय में मौजूद बड़ा बाबू भी मानते हैं की चालान जमा नहीं होने से लाखों रुपए का नुकसान सरकार को हो रहा है।उन्होंने कहा कि हर दिन 40 -50 लोग जमीन की रजिस्ट्री कराने यहां आते थे लेकिन एक सप्ताह से कॉपरेटिव बैंक पूर्णिया का सर्वर खराब होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।