खगड़िया: पसराहा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, सात अर्धनिर्मित हथियार बरामद

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ दियारा में एसटीएफ और जिला डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। कार्रवाई के दौरान मौके से सात अर्धनिर्मित देशी हथियार, हथियार बनाने का उपकरण और तीन मिस्त्री गिरफ्तार किए गए हैं।एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बसुआ दियारा में अवैध हथियार निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसटीएफ, पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार और डीआईयू की टीम ने शनिवार की देर रात छापेमारी की। छापेमारी में मुंगेर निवासी तीन हथियार बनाने वाले मिस्त्री मो. फिरोज, मो. सिराज और मो. चांद को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में आरोपियों ने राजेश यादव नामक एक व्यक्ति की संलिप्तता की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि यह अवैध गन फैक्ट्री बलबीर यादव के खेत में संचालित हो रही थी। प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष नवीन कुमार और गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार भी मौजूद थे। पुलिस अब इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।