खगड़िया:गंगोत्री वेलफेयर फाउंडेशन बिहार के कार्यकारणी सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता(खगड़िया)

प्रखंड के कोलवारा गांव में गंगोत्री वेलफेयर फाउंडेशन बिहार के कार्यकारणी सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस मासिक बैठक मेंनिर्णय लिया गया कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकारणी के सदस्यों की बैठक प्रत्येक महीने आयोजित किया जायेगा। गंगोत्री वेलफेयर फाउंडेशन केन्द्रीय कोर कमेटी की यह बैठक धर्मेंद्र कुमार के आवास पर संपन्न हुआ। इस बैठक में पाँच जिले के कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे। बैठक में कार्य समिति का विस्तार करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा गंगोत्री समाज में शांति, एकता,शिक्षा,समरसता,राजनीतिक अधिकार के लिये संगठन को दिशा प्रदान करने हेतु नियमित बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में खगड़िया से धर्मेन्द्र कुमार,सूचित कुमार, भीम मंडल,भोपाली मंडल,उदय कुमार, भागलपुर से अरविंद मंडल,गुरूनंदन,राजेश रंजन,रामकृष्ण, मोतीलाल,किशन कन्हैया आदि ने भाग लिया।