स्टेशन जा रही एक महिला नर्स से लूट के मामले का खुलासा, 2 मोबाइल बरामद, 3 अपराधी गिरफ्तार

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
लोदीपुर थाना क्षेत्र में घटित लूटकांड का भागलपुर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीते 5 सितंबर को लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहत जगतपुर बगिया के पास ऑटो से भागलपुर रेलवे स्टेशन जा रही एक महिला नर्स और उसकी बहन को अपराधकर्मियों ने निशाना बनाया। अपराधियों ने उनसे चांदी का लॉकेट और मोबाइल फोन की लूट कर ली।
इस मामले में लोदीपुर थाना कांड संख्या 206/25 दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी और पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने तकनीकी व मानवीय साधनों की मदद से छापेमारी कर घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
विनोद कुमार, पिता – सिकंदर मंडल उर्फ शिकारी
सुभाष मंडल, पिता – चंदन मंडल (दोनों साकिन राघोपुर, थाना – नाथनगर)
नितोलि कुमार, पिता – कार्ल पांडेय (साकिन सबौर, थाना – सबौर, जिला – भागलपुर)
टीम का नेतृत्व
पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था नवनीत कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में शामिल थे।
पुनीत धनश्याम सिंह, थानाध्यक्ष, लोदीपुर थाना
योगेश्वर राधेश्याम गुप्ता, लोदीपुर थाना
सशस्त्र बल, लोदीपुर थाना।