न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)
प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत अंतर्गत सलारपुर गांव निवासी सह कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बिहार विधान परिषद प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने चुनाव आयोग से मांग किया है कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया 30 सितंबर 25 से 6 नवंबर 2025 तक करने की घोषणा हुई है।इस 37 दिनों के कार्य अवधि के बीच में रविवार,दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ को लेकर 10 दिनों की छुट्टी है।महज 27 दिनों के बीच में विधानसभा चुनाव का भी आपाधापी भी है।जिससे प्रशासनिक तंत्र प्रभावित रहेगा। इसलिए मतदाता सूची निर्माण के लिए समय को बढ़ाया जाय।उन्होंने मांग किया कि घर-घर जाकर बी एल ओ के माध्यम से मतदाता सूची का निर्माण कराया जाए।ताकि एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।अन्यथा पैसे वाले प्रत्याशियों द्वारा मतदाता सूची बनाए जाने पर उनके निजी वोटर की गिनती में आ जाता है।जिससे मतदाता स्वतंत्र रूप से अपना प्रतिनिधि चुनने में सक्षम नहीं हो पाते हैं।हाल के दिनों बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा ग्रेजुएट लोगों को₹1000 प्रतिमाह पेंशन देने की बात कही गई है जो मात्र ₹ 33 प्रतिदिन के हिसाब से होता है।उन्होंने सरकार से मांग किया कि ग्रेजुएट पेंशन योजना लागू कर बेरोजगार ग्रेजुएट को ₹3000 प्रतिमाह दिया जाए।