न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रोलबाग वार्ड संख्या 30 में वर्षों से लंबित सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत गुरुवार को हो गई। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर सड़क और नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। जहां भी सड़क, नाला या जलनिकासी की जरूरत है, वहां योजनाबद्ध ढंग से निर्माण कराया जाएगा। वार्ड पार्षद दीपाली सिंह ने बताया कि यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी और बरसात में जलजमाव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी होती थी। इसको देखते हुए इस योजना को मंजूरी दी गई है। निर्माण कार्य के तहत बैजू प्रसाद गुप्ता के घर से रमजान नदी तक आरसीसी ढक्कन युक्त नाला और बैजू प्रसाद गुप्ता के घर से पोस्ट ऑफिस तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
इसकी कुल लागत 38 लाख रुपए निर्धारित है। कार्यक्रम के दौरान शशांक सिंह ने कहा कि यह मार्ग स्वर्गीय पिंटू सिंह का सपना था, जिसे अब जाकर पूरा किया जा रहा है। यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुशांत गोप, प्रसाद प्रतिनिधि आशुतोष सरकार, रवि गुप्ता, कनीय अभियंता अभिषेक, संवेदक बीरेन्द्र कुमार दास, विशाल पाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।