प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर स्वच्छता पखवारा के तहत भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा

प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर स्वच्छता पखवारा के तहत बुधवार को वीर कुंवर सिंह चौक पर भाजपा ने स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा एवं विधायक डा आलोक रंजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस मौके पर डा आलोक रंजन ने कहा कि जिस प्रकार भगवान विश्वकर्मा नें सृष्टि संचालन में आवश्यक स्थल भवन और अस्त्र-शस्त्र बनाया ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 11 वर्षों में आधुनिक भारत का निर्माण कर विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनाने मे योगदान दिया।वही पच्चीस करोड लोगों को गरीबी रेखा से उपर उठाया। साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पारदर्शी डिजिटल व्यवस्था उपलब्ध कराए गए है।इस अभियान में निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह,भैरव झा,राजीव रंजन साह,शिवभूषण सिंह, रिंकी कुमारी,सुरजीत सिंह कुशवाहा,संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।