तेरापंथ युवक परिषद के रक्तदान अमृत महोत्सव में जमा हुए जरूरतमंदों के 236 यूनिट ब्लड

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 61 में स्थापना दिवस के मौके पर फारबिसगंज तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में जरूरतमंदों के लिए 236 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इससे पहले रक्तदान अमृत महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह,डॉ एमपी गुप्ता, परिषद के स्थानीय अध्यक्ष आशीष गोलछा,सचिव पंकज नाहटा,कैंप संयोजक संदीप गोलछा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रक्तदान अमृत महोत्सव को लेकर तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में पूरी हाइजिन विधि से रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में लायंस क्लब और मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इससे पहले रक्तदान अमृत महोत्सव का की शुरुआत जैन संस्कार विधि से संस्कारक अनूप बोथरा के द्वारा किया गया।रक्तदान करने को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा।
रक्तदान अमृत महोत्सव को लेकर तेरापंथ युवक परिषद के फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष आशीष गोलछा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज का यह कार्यक्रम भारत समेत विश्व के 75 देशों में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से स्थापना दिवस के मौके पर 2012 से आयोजित यह कार्यक्रम हरेक साल प्रेरणा दिवस के रूप में आयोजित होता है।जिसमें समाज के हरेक वर्गों का सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है। वही परिषद के सचिव पंकज नाहटा और कैंप संयोजक संदीप गोलछा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों के लिए रक्त संग्रह करना है।बल्कि रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक और प्रेरित करने का भी काम है, जिसे तेरापंथ युवक परिषद द्वारा बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। आयोजित शिविर में पिछले 3 साल के रक्तदान के रिकार्ड टूटने की भी जानकारी संस्था के सदस्योंने दी।
मौके पर तेरापंथ युवक परिषद के फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष आशीष गोलछा, सचिव पंकज नाहटा, कैंप संयोजक संदीप गोलछा,बछराज राखेचा,निर्मल मरोठी,सुभाष अग्रवाल, ऋषभ सिंधी,देवन डागा,पीयूष डागा, देव सेठिया,राजकुमार लढ़ा,मुकेश राखेचा और बंटी राखेचा, अनूप बोथरा,अजातशत्रु अग्रवाल,आदर्श गोयल,विशाल गोलछा,निशांत गोयल,दीपक अग्रवाल,आयुष अग्रवाल,संजय सुराना,हेमंत चंडालिया,मूलचंद गोलछा,मांगीलाल गोलछा,गौरव जैन सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद थे।