पिपरा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में टी सी पी भवन पिपरा अंतर्गत 42- पिपरा के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से उनके-अपने मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले भेद् टोले, विगत चुनावों में हुई किसी भी प्रकार की हिंसक घटनाएँ, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील (क्रिटिकल) मतदान केंद्र तक पहुँचने हेतु आवश्यक वाहनों की उपलब्धताआदि विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई।सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण सुनिश्चित करें। ऐसे भेद् टोले, जहाँ किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा किसी विशेष समुदाय को मतदान करने से डराया या धमकाया जाता है, वहाँ संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध धारा 107 की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी,, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह -भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनपुर तथा थाना प्रभारी पिपरा तथा किशनपुर आदि पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।