न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव में रविवार को पत्नी से विवाद के बाद सल्फास खा लेने वाले युवक की सोमवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान राजवाड़ा निवासी जगरनाथ शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र निवास कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाद निवास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उसने अपनी पत्नी ज्योति कुमारी, उसकी मां, भाई, जीजा और बहन को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में उसने शादी के बाद से लगातार प्रताड़ित किए जाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार, निवास की शादी 14 जुलाई 2024 को देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिलौना गांव निवासी ज्योति कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद बना रहा। परिजनों के मुताबिक, ज्योति अब तक पांच बार ससुराल छोड़ मायके चली गई थी। हर बार निवास उसे वापस लाता था, लेकिन दोनों के बीच तनाव गहराता गया।
हाल ही में ज्योति घर के जेवर लेकर मायके चली गई थी और निवास के बुलाने पर उसे भगा दिया गया। यहां तक कि उसने वीडियो कॉल पर मांग का सिंदूर भी मिटा दिया। इससे आहत होकर निवास ने रविवार को जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां से देवघर रेफर किया गया। लेकिन सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम देवघर में कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।