न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कैमूर
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवरब्रिज के समीप सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। गया में पितृपक्ष श्राद्ध एवं पिंडदान करने जा रहे मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस के खलासी महेश वर्मा (30 वर्ष), निवासी महेशबार, जिला खरगोन (मध्यप्रदेश) की मौत हो गई। वहीं पाँच से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बस में कुल 38 यात्री सवार थे, जिनमें 14 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल थे। सभी यात्री एमपी से काशी होकर गया मोक्षधाम की यात्रा पर निकले थे। दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे (NH-19) पर महुअरिया ओवरब्रिज के पास अचानक सामने से आए ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे हटाया गया। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा गया।
घटनास्थल पर पहुँचे सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।