- विधायक बोले पीरपैंती की धरती को इंडस्ट्री हब बनाएंगे, यही मेरा सपना और वचन है।
प्रदीप विद्रोही, भागलपुर
कभी चुनाव जीतने के बाद सिर झुकाकर अपनी धरती को प्रणाम किया था… और सोमवार को, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2400 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास किया, तो विधायक ललन कुमार एक बार फिर उसी मिट्टी के आगे नतमस्तक हो गए। कार्यक्रम खत्म हुआ और भीड़ जब लौटने को हुई तो ललन कुमार मंच पर ही उस जगह की मिट्टी उठाकर अपने माथे पर लगा ली। आंखें भरी थीं।
उन्होंने धीमे लेकिन दृढ़ स्वर में कहा – जब पहली बार विधायक बना था, तो इसी मिट्टी को माथे पर लगाकर कहा था कि इसे विकास की धरती बनाऊंगा… और आज, इस थर्मल पावर प्रोजेक्ट के साथ हमने एक बड़ा कदम उठा लिया है। ये सिर्फ एक प्लांट नहीं, भरोसे की नींव है।
ललन कुमार अपने उद्गारों में विधायक ने आगे कहा कि ये सिर्फ कोयले से चलने वाली इकाई नहीं, यह हमारे क्षेत्र के आत्मसम्मान और युवाओं की उम्मीदों की ऊर्जा है। पीरपैंती को सिर्फ ऊर्जा का केंद्र नहीं, बल्कि इंडस्ट्री हब बनाना है।यही मेरा सपना है, और यही मेरी प्रतिबद्धता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आगे आने वाले समय में पीरपैंती को औद्योगिक क्लस्टर के रूप में विकसित करने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास तेज़ होंगे।
धरती से लिया आशीर्वाद, लोगों से मांगा साथ
मिट्टी माथे पर लगाने का दृश्य सिर्फ एक राजनीतिक इशारा नहीं था – यह उस नेता और ज़मीन के रिश्ते की पुनः पुष्टि थी, जो जनता को दिखाता है कि कोई अभी भी उनकी भावनाओं को समझता है। यह मेरी धरती है, मेरे लोग हैं, और अब हमारी जिम्मेदारी है कि थर्मल प्लांट के बाद यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और उद्योग का जाल बिछे। विधायक ने संकेत दिए कि क्षेत्र में तकनीकी शिक्षण संस्थान खोलने की योजना है। स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी। इन्फ्रास्ट्रक्चर और कौशल विकास पर विशेष फोकस किया जाएगा