पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन पर भागलपुर के शिक्षाविद ने उठाया सवाल, कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन होते ही भागलपुर में एक बार फिर एयरपोर्ट की चर्चा तेज हो गई है। भागलपुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद् अश्विनी झुनझुनवाला ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए स्थानीय नेताओं पर करारा व्यंग्य किया है।
उन्होंने लिखा कि यह तस्वीर पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ी है, लेकिन इसे भागलपुर के एक पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री ने साझा किया। इस तस्वीर में पूर्णिया एयरपोर्ट की दूरी भागलपुर से 97 किलोमीटर है यह दर्शाया गया है। इससे साफ है कि भागलपुर एयरपोर्ट का सपना अब भी धुंधला ही है। झुनझुनवाला ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि “भागलपुर को मज़ाक बना दिया गया है। क्या अब इस शहर/कस्बे की हालत पर तरस भी खाया जा सकता है?”
नेताओं के दावे पर सवाल
भागलपुर में एयरपोर्ट की मांग लंबे समय से उठती रही है। हर चुनाव में तमाम नेता यहां एयरपोर्ट बनाने की बातें करते हैं, लेकिन धरातल पर कोई ठोस पहल नहीं दिखी। पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद भागलपुरवासियों को और भी निराशा हाथ लगी है।
जनता की निराशा
फेसबुक पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भागलपुर जैसे बड़े शहर को एयरपोर्ट से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे न सिर्फ भागलपुर, बल्कि आसपास के इलाके के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सवाल यह है कि भागलपुर एयरपोर्ट का सपना कब तक सिर्फ़ राजनीति के भाषणों और पोस्टरों में ही सिमटा रहेगा?