न्यूज स्कैन ब्यूरो , कटिहार
बिहार में कांग्रेस की अति पिछड़ा न्याय यात्रा अपने 13वें दिन कटिहार पहुँची। यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और संयोजक कुणाल बिहारी कर रहे थे। कटिहार कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने अपने आवासीय कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर अतिपिछड़ा न्याय यात्रा के रथ को रवाना किया । मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा राज्य की 38% अति पिछड़ी आबादी को राजनीतिक प्रतिनिधित्व और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए समर्पित है। ये यात्रा कदवा, बरारी, बलरामपुर, प्राणपुर और कटिहार विधानसभा क्षेत्रों में कर्पूरी चौपाल लगाकर जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यात्रा के संयोजक कुणाल बिहारी ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो अति पिछड़ा समाज के लिए अत्याचार निवारण अधिनियम को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही, स्थानीय निकायों में अति पिछड़ों का आरक्षण 20% से बढ़ाकर 33% करने की पहल की जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि कटिहार जिले में 20 अति पिछड़ा न्याय योद्धा तैयार किए जाएंगे। इन योद्धाओं का सीधा संवाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कराया जाएगा।इस यात्रा में कुल 23 सदस्यीय टीम शामिल है, जिसमें गुलाब प्रसाद ठाकुर जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।