न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
रेल आंदोलन में सक्रिय रहे और पूर्णिया से पटना के लिए घोषित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार जोगबनी स्टेशन से करवाने को लेकर संघर्षरत नागरिक संघर्ष समिति ने सोमवार को फारबिसगंज स्टेशन से जोगबनी पटना के लिए चली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किए जाने पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे की ओर से आयोजित कार्यक्रम उपरांत नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर नागरिक संघर्ष समिति ने शुरू से रेल मंत्री से पत्राचार के साथ आंदोलन का प्रारूप तैयार किया था।लेकिन रेल मंत्री द्वारा घोषित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को जोगबनी तक विस्तार कर दिए जाने की बाद आंदोलन को स्थगित किया गया था।हालांकि नागरिक संघर्ष समिति ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के समय और रूट को लेकर आपत्ति व्यक्त की और कहा कि पटना जाने के लिए आठ घंटे से अधिक समय लगना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए अनुकूल नहीं है।उन्होंने जल्द ही रूट और समय को लेकर रेलवे को पत्र लिखने और विभागीय अधिकारी से मिलने की बात कही।नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने फारबिसगंज में रेल लाइन के कारण शहर के दो भागों में विभक्त होने की बाबत कहा कि आने वाले समय में जाम बड़ी समस्या होगी और इसके लिए निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज का तय समय सीमा के भीतर पूरा होना भी जरूरी है।
नागरिक संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति जताया आभार
