खगड़िया: हिन्दी दिवस पर मध्य विद्यालय विठला में छात्रों ने दिखाई कला और श्रद्धा

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता (खगड़िया)

जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत बैसा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय विठला में हिन्दी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य आशुतोष कुमार व सहायक शिक्षक मोहम्मद रियाजुद्दीन द्वारा हिन्दी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए की गई।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिन्दी के प्रख्यात कवि और लेखकों राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर, महाकवि विद्यापति और कथा सम्राट प्रेमचंद के चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर शिक्षक और अभिभावक काफी उत्साहित हुए।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।

विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में आगे बढ़ाने की शपथ ली।