न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया/लखीसराय
लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के मसूदन गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव गली में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।मृतक की पहचान खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठी निवासी रामबालक सिंह के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। युवक के जेब से सुल्तानगंज से अभयपुर तक का रेलवे टिकट बरामद हुआ है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह ट्रेन से यात्रा कर गया था।शव के पास खून का एक बूंद नहीं मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को मसूदन गांव की गली में लाकर फेंका गया है। सिर में गोली मारने की पुष्टि हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह जब वे जगे तो गली में शव पड़ा हुआ देखा और तुरंत इसकी सूचना पीरी बाजार थाना को दी। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी पीरी थाना पहुंच गए हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।