खगड़िया: गोगरी फतेहपुर के हाहाधार में डूबने से किशोर की मौत,शव बरामद

न्यूज स्कैन ब्यूरो। गोगरी (खगड़िया)

गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर हाहाधार के पास गंगा की उपधारा में पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। किशोर की पहचान पिताऊँझिया निवासी प्रभु रजक के 17 वर्षीय पुत्र शिवम् कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार उक्त किशोर गंगा स्नान करने गया हुआ था। गंगा स्नान करने के दौरान पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया। जब तक लोग हो हल्ला करते तब तक वह गंगा में समा गया। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर सरपंच घटना स्थल पर पहुंचे और अंचलधिकारी दीपक कुमार को दिया। जब तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँचती तब तक स्थानीय गोताखोर द्वारा उक्त किशोर के शव को निकाल लिया गया।

शव के निकालते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त किशोर की मां पूनम देवी ने पुत्र के लिए व्रत भी किया था। लेकिन उसे क्या पता था की आज उसका पुत्र जीवित नहीं रहेगा। परिजनो में क्रनदन मचा हुआ है।वही इस मामले में गोगरी अंचलधिकारी दीपक कुमार ने कहा की शव को पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद अग्रत्तर कार्यवाही की जाएगी।